Jamshedpur News : डीबीएमएस स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ उपायुक्त से शिकायत

Jamshedpur News : डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल में आठवीं के एक छात्र की कलाई से रक्षा सूत्र खुलवा कर उसे डस्टबिन में डालने की शिकायत की गयी है.

By RAJESH SINGH | May 7, 2025 12:59 AM

Jamshedpur News :

डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल में आठवीं के एक छात्र की कलाई से रक्षा सूत्र खुलवा कर उसे डस्टबिन में डालने की शिकायत की गयी है. इस मामले में छात्र के पिता पवन ओझा ने उपायुक्त, जिला शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अलावे कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के साथ ही स्थानीय थाने में शिकायत की है. इस मामले में उपायुक्त को एक ट्विट भी किया गया है. जिस पर उपायुक्त ने जांच के आदेश दिये हैं. इसके बाद एसएसपी ने कदमा थाना को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.इधर, शिक्षा सत्याग्रह ने इसे संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया है. इस मामले में आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, इस मामले में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रमुख बी. चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने ली है. बताया कि स्कूल की शिक्षिका द्वारा किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई नहीं की गयी थी. बी. चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षिका ने स्कूल में सभी विद्यार्थियों को एक समान पहनावा व किसी भी धार्मिक प्रतीक से संबंधित सभी चीजें नहीं रखने को कहा था. जिसके बाद छात्र ने स्वत: रक्षासूत्र को खोला था. इस मामले को धार्मिक रंग देने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है