Jamshedpur News : बिष्टुपुर में सीजीएसटी ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन, 100 प्रतिभागी हुए शामिल

Jamshedpur News : केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आयुक्त कार्यालय द्वारा रविवार को स्थापना दिवस को लेकर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया.

By RAJESH SINGH | May 19, 2025 1:10 AM

Jamshedpur News :

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आयुक्त कार्यालय द्वारा रविवार को स्थापना दिवस को लेकर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. पांच किलोमीटर तक आयोजित यात्रा में 100 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना, पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाना तथा ”स्वस्थ नागरिक – सक्षम राष्ट्र” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था. इस साइक्लोथॉन में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सीजीएसटी आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि यह हमें पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के महत्व की भी याद दिलाता है. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है