एमजीएम अस्पताल : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने सरयू पर लगाये आरोप, कहा- राजनीतिक बयानबाजी व अड़ंगाबाजी बंद करें

एमजीएम अस्पताल : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने सरयू पर लगाये आरोप, कहा राजनीतिक बयानबाजी व अड़ंगाबाजी बंद करें

By KUMAR ANAND | May 4, 2025 10:36 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में लगातार दूसरे दिन हुए हादसा को लेकर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरयू राय को इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी छोड़कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा.उन्होंने सरयू राय को जनहित के मामले में अड़ंगाबाजी बंद करने को कहा. उन्होंने आरोप लगाये कि जब बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेज होने लगा तो सरयू राय ने कभी भी अस्पताल का भ्रमण नहीं किया ना ही कभी अस्पताल में पानी की सुविधा या बिजली की सुविधा पर गौर किया लेकिन मेरे अस्पताल को पूरा करने और शिफ्ट करने के प्रयास के दौरान बार बार अड़ंगा लगाया, कार्य रोकने का प्रयास किया, कभी बोरिंग करने का काम रुकवा दिया जिससे अस्पताल में पानी नहीं मिल पाया और अस्पताल शिफ्ट नहीं हो पाया, इसका परिणाम है कि पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पायी, और अस्पताल शिफ्ट नहीं हुआ, जिस कारण इतना बड़ा घटना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है