Jamshedpur News : बीएड छात्राओं ने सीखे विशेष बच्चों को शिक्षित करने के कौशल

Jamshedpur News : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए सामुदायिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By RAJESH SINGH | April 4, 2025 1:22 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए सामुदायिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित “स्कूल ऑफ होप ” (विशेष बच्चों के विद्यालय) में हुआ. विद्यालय की प्राचार्य नीतू गांगुली, डायरेक्टर लीना अडेसरा, शिक्षक और छात्र इसमें शामिल हुए. बीएड की छात्राएं पांच समूहों में बंटकर विशेष बच्चों के साथ रचनात्मक गतिविधियों में शामिल हुईं. उन्होंने पेपर कटिंग और चित्रांकन के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया. संगीत और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया. यह कार्यक्रम बीएड प्राध्यापिका डॉ. त्रिपुरा झा और डॉ. अरुणिमा कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. बीएड की 27 छात्राएं और शिक्षिका डॉ. सुप्रिया लक्ष्मी भी उपस्थित रहीं. छात्राओं ने विशेष बच्चों को शिक्षित करने के कौशल भी सीखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है