ARKA JAIN UNIVERSITY SPORTS : टेक्नो स्पोर्ट्स फेस्ट में अरका जैन को पहला स्थान

धनबाद आइआइटी (आइएसएम) की ओर से आयोजित वार्षिक टेक्नो कल्चरल स्पोर्ट्स फेस्ट में अरका जैन यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला.

By NESAR AHAMAD | March 26, 2025 11:18 PM

जमशेदपुर. धनबाद आइआइटी (आइएसएम) की ओर से आयोजित वार्षिक टेक्नो कल्चरल स्पोर्ट्स फेस्ट में अरका जैन यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला. अरका जैन के छात्रों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल और वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता खिलाड़ियों को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, स्टूडेंट डीन प्रोफेसर डॉक्टर अंगद तिवारी, स्पोर्ट्स चेयरपर्सन डॉ रूपा सरकार व सभी शिक्षकों ने बधाई दी. स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर विशाल कुमार ने बताया की प्रतियोगिता पूरी टीम एक जुट होकर खेली जिसका नतीजा रहा कि हम चैंपियन बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है