Jamshedpur News : आमबागान मैदान को नेताजी स्मृति स्थल के रूप में विकसित किया जाए : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) को पत्र लिखकर साकची स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आमबागान मैदान की स्थिति में सुधार करते हुए इसे एक गरिमामय स्मृति स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.

By RAJESH SINGH | January 5, 2026 1:27 AM

विधायक ने टाटा स्टील वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) को लिखा पत्र

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) को पत्र लिखकर साकची स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आमबागान मैदान की स्थिति में सुधार करते हुए इसे एक गरिमामय स्मृति स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि यह मैदान, जिसका नामकरण कुछ वर्ष पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर किया गया था, वर्तमान में उपेक्षा और दुर्दशा का शिकार है.विधायक ने बताया कि मैदान में बसों और अन्य वाहनों की अवैध पार्किंग हो रही है, जबकि इसका बड़ा हिस्सा पुराने वाहनों के कबाड़ स्थल में तब्दील हो चुका है. इसके अतिरिक्त मैदान के किनारों पर अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैदान के एक हिस्से में नेताजी की प्रतिमा स्थापित है, जहां पूर्व में उनके द्वारा सौंदर्यीकरण तथा छतरी का निर्माण कराया गया था. पुनः विधायक चुने जाने के बाद प्रतिमा स्थल की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य विधायक निधि से कराया जा रहा है.

पत्र में सरयू राय ने याद दिलाया कि वर्ष 2016-17 में तत्कालीन जुस्को द्वारा मैदान की सुरक्षा के लिए बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन निहित स्वार्थी तत्वों के हस्तक्षेप से यह कार्य अधूरा रह गया. उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर मैदान के विकास कार्य को समयबद्ध तरीके से शुरू करने की घोषणा की जानी चाहिए, ताकि इसे जमशेदपुर के गौरव स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है