Jamshedpur News : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

Jamshedpur News : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआइएलआरएसए) के देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को टाटा लोको शेड के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया.

By RAJESH SINGH | May 3, 2025 1:25 AM

Jamshedpur News :

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआइएलआरएसए) के देशव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को टाटा लोको शेड के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व टाटा शाखा अध्यक्ष आरबी राय और ब्रांच सचिव शैलेश कुमार ने किया. प्रदर्शन के बाद सीनियर डीइइ टीआरएस को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में लगभग 300 लोको रनिंग स्टाफ शामिल हुए. कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सभी इंजनों में एसी और शौचालय की सुविधा, लोको के भीतर तापमान नियंत्रण, खड़ी ट्रेनों में सीसीटीवी और आरडीएएस को बंद रखने, एफएसडी की स्थायी व्यवस्था और लोको की सीटों को आरामदायक बनाना शामिल है. कर्मचारियों ने बताया कि गर्मी में 12 से 14 घंटे ड्यूटी करना कठिन हो जाता है, जबकि कैमरे की निगरानी से उन्हें बिना कारण सजा दी जाती है. संगठन ने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है