Jamshedpur news. एमजीएम अस्पताल परिसर में लगे लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का एग्रीमेंट खत्म
टेंडर होने पर ऑक्सीजन सप्लाई करने का निर्देश
Jamshedpur news.
एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसे लेकर अस्पताल परिसर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. उसके लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई करने का एजेंसी व अस्पताल के बीच हुए एग्रीमेंट 30 मार्च को खत्म हो गया. वहीं अभी तक इसे लेकर टेंडर भी नहीं हुआ है. इसकी सप्लाई बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ जायेगी. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा संबंधित एजेंसी को कहा गया कि जब तक इससे संबंधित टेंडर नहीं हो जाता है, तब तक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई पुरानी एजेंसी की करती रहेगी, ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. अस्पताल में लगभग 450 मरीज भर्ती होकर इलाज कराते हैं. वहीं सभी विभागों को मिलाकर प्रतिदिन 30 से 40 छोटा बड़ा ऑपरेशन किया जाता है. इसमें कई को ऑक्सीजन की जरूरत होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
