Jamshedpur News : 10 साल बाद सीरियल क्राइम का फरार आरोपी सिपाही अंजन शुक्ला बरी

Jamshedpur News : मंगलवार को जमशेदपुर(एडीजे-5) कोर्ट ने मंगलवार को घोड़ाबांधा में फायरिंग, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के दस साल पुराने एक केस में फरार चल रहे आरोपी अंजन शुक्ला को बरी करने का फैसला सुनाया.

By RAJESH SINGH | April 9, 2025 12:37 AM

Jamshedpur News :

मंगलवार को जमशेदपुर(एडीजे-5) कोर्ट ने मंगलवार को घोड़ाबांधा में फायरिंग, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के दस साल पुराने एक केस में फरार चल रहे आरोपी अंजन शुक्ला को बरी करने का फैसला सुनाया. आरोपी अंजन शुक्ला पर शहर में सीरियल क्राइम करने का आरोप था. साल 2015 में मुक्तिपदो कश्यप पर फायरिंग करने का आरोप है, जब वह अपनी पत्नी को लेकर इलाज के लिए जा रहे थे. मामले में अंजन शुक्ला पर केस हुआ था. लेकिन पुलिस अपनी जांच में घटना को लेकर कोई दस साल में भी कोई जानकारी नहीं जुटा पायी. पुलिस ने आरोपी सिपाही अंजन का पता बताने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी.

मानगो : हत्या के केस में जेल में बंद जमानत खारिज की

जमशेदपुर.

एडीजे-3 कोर्ट ने मंगलवार को मानगो थाना में दर्ज हत्या के केस में जेल में बंद आरोपी धनंजय प्रसाद उर्फ प्रियम पियुष की जमानत याचिका खारिज की. गत वर्ष मानगो कुमरूम बस्ती के रहने वाले जमीन मालिक रसिक मांझी की पिटाई से मौत हो गयी थी. यह घटना 22 दिसंबर 2024 की है. घटना के बाद मृतक के भाई विनोद मांझी ने मानगो थाना में धनंजय प्रसाद उर्फ प्रियम पियुष, मृत्युंजय के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है