‘मैन ऑफ स्टील” हेमंत गुप्ता ने किया एवरेस्ट फतह

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारी हेमंत गुप्ता ने रविवार सुबह एवरेस्ट की चोटी पर परचम लहराया. सत्ताईस वर्ष के हेमंत ने 2011 में आईआईटी बांबे में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एवं मैटीरियल साइंस में बीटेक किया और फिर वह ओड़िशा कालिंगानगर में टाटा स्टील के नये प्लांट में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी जुड़ गये. उन्हाेंने उत्तरकाशी हिमालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 3:49 PM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारी हेमंत गुप्ता ने रविवार सुबह एवरेस्ट की चोटी पर परचम लहराया. सत्ताईस वर्ष के हेमंत ने 2011 में आईआईटी बांबे में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एवं मैटीरियल साइंस में बीटेक किया और फिर वह ओड़िशा कालिंगानगर में टाटा स्टील के नये प्लांट में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी जुड़ गये. उन्हाेंने उत्तरकाशी हिमालय में टीएसएएफ आउटडोर लीडरशिप कोर्स में दाखिला लिया. इसके बाद उन्होंने मनाली में नेशनल माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट में एक महीने का बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 2015 में अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोनकागुआ (22860 फीट), गंगोत्री क्षेत्र की भगीरथी दो, नेपाल में आईलैंड चोटी (20400 फीट) और स्पीती घाटी में कनामो (19600 फीट) की चोटी फतह की.