अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काटा, झोला में लेकर पहुंच गया कोर्ट
धालभूमगढ़ : पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख आक्रोशित पति ने रविवार की रात कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काट दिया. वहीं सोमवार की सुबह कटा हुआ सिर झोला में लेकर घाटशिला पुराना कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया. घटना धालभूमगढ़ थानांतर्गत कनास पंचायत स्थित बांदरकोला गांव के बांधघुटू टोला में […]
धालभूमगढ़ : पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख आक्रोशित पति ने रविवार की रात कुल्हाड़ी से पत्नी का सिर काट दिया. वहीं सोमवार की सुबह कटा हुआ सिर झोला में लेकर घाटशिला पुराना कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया. घटना धालभूमगढ़ थानांतर्गत कनास पंचायत स्थित बांदरकोला गांव के बांधघुटू टोला में रविवार रात साढ़े आठ बजे की है. पुलिस ने उसके पुत्र परमेश्वर मांडी की निशानदेही पर आरोपी सोबन मांडी (30) को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चुड़ुमनी मांडी (26) का सिर कटा शव घर से 500 मीटर दूर खेत से बरामद किया. आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गयी है.
आरोपी सोबन मांडी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. रविवार की शाम वह घर से निकली. घर से कुछ दूर जाकर मोबाइल पर किसी से बात करने लगी. इसी दौरान उसका प्रेमी आ पहुंचा. दोनों एक-दूसरे के साथ आपत्तिजनक हरकत करने लगे. यह देख वह कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया. उसके आते ही युवक वहां से भाग निकला. आरोपी ने कहा कि पत्नी बेवफाई देख उसने कुल्हाड़ी से पत्नी के दोनों पैरों को जख्मी कर दिया. फिर कुल्हाड़ी से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद वहां गिरे खून को साफ किया. वह कटा सिर झोला में लेकर घर आ गया. झोला को आंगन में तार पर लटका दिया. इसके बाद हत्या करने की जानकारी ग्राम प्रधान को दी. मृतका के भाई सुकरा हांसदा ने बताया कि उसकी बहन और जीजा में पुराना विवाद था. इसे लेकर गांव में कई बार बैठक हुई थी.
सरेंडर करने पहुंचा था सोबन
सोमवार की सुबह में सोबन पत्नी का कटा सिर झोला में लेकर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए घाटशिला पुराना कोर्ट परिसर पहुंचा था. सरेंडर करने के लिए वकील की तलाश करने लगा. यहां एक दुकान में चाय पी रहा था. इसी दौरान पुलिस उसके पुत्र को लेकर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
