बेटी के खाते के बजाय रांची के दिलीप के खाते में पहुंचे पांच लाख

दिलीप ने 4 फरवरी को शहर में पौने तीन लाख व 6 को धनबाद में सवा दो लाख रुपये की खरीदारी की पुलिस दिलीप का खाता खंगालने में जुटी, सरिता देवी के बयान पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज जमशेदपुर : बिष्टुपुर की सरिता देवी की बेटी के खाता में पांच लाख रुपये आरटीजीएस (रियल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2017 5:06 AM

दिलीप ने 4 फरवरी को शहर में पौने तीन लाख व 6 को धनबाद में सवा दो लाख रुपये की खरीदारी की

पुलिस दिलीप का खाता खंगालने में जुटी, सरिता देवी के बयान पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज
जमशेदपुर : बिष्टुपुर की सरिता देवी की बेटी के खाता में पांच लाख रुपये आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) करने के बजाय रांची के दिलीप कुमार के खाते में आरटीजीएस कर दिया गया. घटना चार फरवरी की है. उसी दिन शाम में दिलीप कुमार के खाता से पौने तीन लाख रुपये का बिष्टुपुर पीसी ज्वेलर्स से आभूषण की खरीदारी की. वहीं, छह फरवरी को धनबाद में सवा दो लाख रुपये की राशि की खरीदारी कर ली गयी. मानगो डिमना रोड निवासी सरिता देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले में पीसी ज्वेलर्स का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
चार फरवरी को सरिता बेटे के साथ गयी थी बैंक
पुलिस के मुताबिक सरिता देवी अपने बेटे अमित कुमार के साथ बिष्टुपुर एसबीआइ बैंक आरटीजीएस कराने गयी थी. बैंक में अमित ने सरिता देवी के खाता में 10.75 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिये ट्रांसफर कराया. वहीं पांच लाख रुपये नलिनी के खाता में आरटीजीएस करवाया, लेकिन उसके खाता में पैसे नहीं पहुंचा, जबकि वह पांच लाख रुपये रांची के बैंक ऑफ बड़ौदा में खाताधारी दिलीप कुमार के खाता में चला गया. सरिता ने जब बैंक से वाउचर की जांच करायी, तो देखा कि वाउचर बदला हुआ है, जिसकी जानकारी पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version