शिबू ने दिलाया झारखंड, सुनील ने बढ़ाया संगठन
जमशेदपुर: झामुमाे जिला समिति व शहीद सांसद सुनील महताे स्मारक समिति के बैनर तले पार्टी सुप्रीमाे शिबू साेरेन के जन्मदिन आैर शहीद सांसद सुनील महताे की जयंती बुधवार को मनायी गयी. अध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में गुरुजी के जन्मदिन पर पहले केक काटा गया. ... इसके बाद कदमा स्थित प्रतिमा स्थल, गम्हरिया स्थित समाधि […]
जमशेदपुर: झामुमाे जिला समिति व शहीद सांसद सुनील महताे स्मारक समिति के बैनर तले पार्टी सुप्रीमाे शिबू साेरेन के जन्मदिन आैर शहीद सांसद सुनील महताे की जयंती बुधवार को मनायी गयी. अध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में गुरुजी के जन्मदिन पर पहले केक काटा गया.
इसके बाद कदमा स्थित प्रतिमा स्थल, गम्हरिया स्थित समाधि स्थल अाैर बाघुड़िया स्थित शहादत स्थल पर जाकर शहीद सांसद सुनील महताे काे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.झामुमाे की सभी प्रखंड समितियाें ने भी अपने-अपने क्षेत्र में समाराेह आयाेजित किये.
विभिन्न स्थानाें पर आयाेजित समाराेह में वक्ताआें ने कहा कि गुरुजी के कारण ही हमें अलग राज्य प्राप्त हुआ है आैर दिवंगत सांसद सुनील महताे ने संगठन काे फैलाने का काम किया. नगर समिति ने साकची गोलचक्कर पर गुरुजी के जन्मदिन का केक काटा. झामुमो नेता बाबर खान के नेतृत्व में एमजीएम में मरीजों के बीच फल बांटा गया. आयोजन में झामुमो के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर बर्मामाइंस में रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ.
