युवती से गैंगरेप, मरा समझकर भागे आरोपी

चक्रधरपुर: शहर के पोर्टरखोली में आयोजित जन्माष्टमी मेला घूमने आयी आदिवासी युवती से सात युवकों ने रात करीब 11 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक सामूहिक दुष्कर्म किया. दरिंदों के अत्याचार से युवती जब बहोश हो गयी, तो उसे मरा हुआ समझकर सातों भाग निकले. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार को पीड़िता चक्रधरपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 31, 2016 8:51 AM
चक्रधरपुर: शहर के पोर्टरखोली में आयोजित जन्माष्टमी मेला घूमने आयी आदिवासी युवती से सात युवकों ने रात करीब 11 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक सामूहिक दुष्कर्म किया. दरिंदों के अत्याचार से युवती जब बहोश हो गयी, तो उसे मरा हुआ समझकर सातों भाग निकले. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार को पीड़िता चक्रधरपुर थाने पहुंची और सातोें युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.

चक्रधरपुर प्रखंड के घाघराघाट निवासी 19 वर्षीय पीड़िता अपनी 17 वर्षीय सहेली के साथ सोमवार की रात (29 अगस्त) जन्माष्टमी मेला घूमने आयी थी. रात 10 बजे मेला खत्म होने के बाद दोनों अपने घर लौट रही थीं. इस दौरान पूर्व परिचित टपकोचा निवासी माझी बोदरा उर्फ सूरज ने उन्हें फोन कर अपनी स्कूटी से घर छोड़ने की बात कही.

दोनों उक्त युवक के साथ स्कूटी पर बैठ गयीं. युवक उन दोनों को चैनपुर गांव के बदले चाईबासा रोड की ओर ले जाकर कियापता रोड में मुड़ गया. लड़कियों ने इसका विरोध किया. इसके बावजूद माझी बोदरा दोनों को कियापता से एक किमी दूर सुनसान इलाका में ले गया. यहां पहले से दो युवक मौजूद थे. इसके बाद पीछे से एक मोटरसाइकिल पर चार युवक पहुंचे. सातों युवकों ने दोनों लड़कियों के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी. इसी दौरान पीड़िता की 17 वर्षीया सेहली किसी प्रकार युवकों से पीछा छुड़ाकर झाड़ियों के सहारे भाग निकली. इसके बाद सातों युवकों ने पीड़िता के साथ रातभर दरिंदगी की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version