लक्ष्य से कम हुआ सेल्स टैक्स संग्रह
जमशेदपुर: सेल्स टैक्स की वसूली के मामले में विभाग इस बार थोड़ा पीछे चल रहा है. पिछले साल जनवरी में पिछले विभाग ने 185.10 करोड़ रुपये की वसूली की थी, लेकिन इस साल 181.68 करोड़ रुपये ही वसूली हो पायी. हालांकि, इसमें टीडीएस के चार से पांच करोड़ रुपये जुड़ेंगे. इस साल जनवरी में वसूली […]
जमशेदपुर: सेल्स टैक्स की वसूली के मामले में विभाग इस बार थोड़ा पीछे चल रहा है. पिछले साल जनवरी में पिछले विभाग ने 185.10 करोड़ रुपये की वसूली की थी, लेकिन इस साल 181.68 करोड़ रुपये ही वसूली हो पायी. हालांकि, इसमें टीडीएस के चार से पांच करोड़ रुपये जुड़ेंगे. इस साल जनवरी में वसूली का लक्ष्य 261.79 करोड़ रुपये था.
विभाग के पास सिर्फ दो माह (फरवरी और मार्च) बचे हैं. इसी के आधार पर वसूली की नयी रणनीति तैयार की जा रही है. इधर, रविवार को अंतिम दिन (जनवरी का) होने के कारण सेल्स टैक्स विभाग में ऑडिट रिपोर्ट जमा किया गया. कुल 170 वार्षिक रिपोर्ट जमा किया गया. 60 लाख से अधिक का कारोबार करने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य किया गया है. इसके तहत आदित्यपुर अंचल में 15, नागरीय अंचल में 14, सिंहभूम अंचल में 94, चाईबासा अंचल में 6 और जमशेदपुर अंचल में 41 लोगों ने अपनी रिपोर्ट दाखिल की. इसके आधार पर वसूली की जायेगी.
लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जायेगा
“ बचे हुए समय में अधिक से अधिक टैक्स संग्रह के लिए नये सिरे से रणनीति तैयार की जायेगी. हर संभव लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जायेगा. सारे अंचलों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. -आर लाल, संयुक्त आयुक्त, सेल्स टैक्स विभाग
