कर्पूरी जयंती समारोह 24 को
कर्पूरी जयंती समारोह 24 को फोटो 19 जीएमएच 4 ( प्रेसवार्ता में जानकारी देते कर्पूरी विचार केंद्र के संयोजक व अन्य)आदित्यपुर. जननायक कर्पूरी विचार केंद्र की ओर से 24 जनवरी को पेयजल व स्वच्छता विभाग के डाकबंगला में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने […]
कर्पूरी जयंती समारोह 24 को फोटो 19 जीएमएच 4 ( प्रेसवार्ता में जानकारी देते कर्पूरी विचार केंद्र के संयोजक व अन्य)आदित्यपुर. जननायक कर्पूरी विचार केंद्र की ओर से 24 जनवरी को पेयजल व स्वच्छता विभाग के डाकबंगला में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष रामजी शर्मा, एसएन यादव, आरके अनिल व संजय कुमार उपस्थित थे.मांगों को लेकर होगा आंदोलनश्री सिंह ने बताया कि फरवरी माह में संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेगा. इसकी मांगों में एससी-एसटी व ओबीसी को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, सरकारी नौकरी में ओबीसी को आबादी के आधार पर आरक्षण देने, पंचायत व नियाक की तर्ज पर लोस व विस में महिला को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, झारखंड में परिसीमन लागू करने व विस की सीट दोगुनी करने तथा जमशेदपुर व आदित्यपुर में लोगों को जमीन का मालिकाना हक देने की मांग शामिल है. संगठन ने भाजपा नेता संजय जोशी के उस बयान का कड़ा विरोध किया जिसमें उन्होंने जातिगत आरक्षण नहीं दिये जाने की वकालत की है.
