कमिटमेंट है सफल होने का मूल मंत्र ( फोटो एनएसआइबीएम नाम से)
कमिटमेंट है सफल होने का मूल मंत्र ( फोटो एनएसआइबीएम नाम से)नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट में सेमिनार (फ्लैग)-ट्रेनर ब्रह्मेश्वर शर्मा ने विद्यार्थियों को किया संबोधित संवाददाता, जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट में एक सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में ट्रेनर ब्रह्मेश्वर शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने संस्थान के बीबीए […]
कमिटमेंट है सफल होने का मूल मंत्र ( फोटो एनएसआइबीएम नाम से)नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट में सेमिनार (फ्लैग)-ट्रेनर ब्रह्मेश्वर शर्मा ने विद्यार्थियों को किया संबोधित संवाददाता, जमशेदपुर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट अॉफ बिजनेस मैनेजमेंट में एक सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में ट्रेनर ब्रह्मेश्वर शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने संस्थान के बीबीए अौर एमबीए के करीब 100 विद्यार्थियों को संबोधित किया. इससे पूर्व संस्थान के डायरेक्टर विभाष कांत मुखोपाध्याय ने संस्थान की अोर से विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा की जानकारी दी. अपने संबोधन में ट्रेनर श्री शर्मा ने कहा कि सफल होने के लिए किसी बड़े बदलाव की जरूरत नहीं. जीवनशैली में मामूली बदलाव लाकर भी सफल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सुबह उठना जरूरी है, इससे ज्यादा से ज्यादा समय का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितने कमिटेड हैं. श्री शर्मा ने लक्ष्य अौर अपने काम के प्रति कमिटेड होने पर बल दिया .
