आवेदन दिया, पर विभाग के पास रिकॉर्ड नहीं

जमशेदपुर : चांडिल के झिमड़ी गांव निवासी चंदन ने शिक्षक बहाली के लिए आवेदन दिया था, लेकिन विभाग के डाटा बेस में उसका नाम नहीं है. जबकि इंटरनेट पर यह दर्शाया जा रहा है कि विभाग को 1 अगस्त 2015 को आवेदन प्राप्त हो चुका है. डीएसइ अॉफिस में इसकी शिकायत करने पर बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 8:09 AM
जमशेदपुर : चांडिल के झिमड़ी गांव निवासी चंदन ने शिक्षक बहाली के लिए आवेदन दिया था, लेकिन विभाग के डाटा बेस में उसका नाम नहीं है. जबकि इंटरनेट पर यह दर्शाया जा रहा है कि विभाग को 1 अगस्त 2015 को आवेदन प्राप्त हो चुका है. डीएसइ अॉफिस में इसकी शिकायत करने पर बताया गया कि आवेदन ही प्राप्त नहीं हुआ है. इस वजह से उन्हें बहाली की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा सकता है.
ज्ञात हो कि चंदन ने पहली से पांचवीं क्लास में शिक्षक बहाली के लिए बतौर उम्मीदवार 31 जुलाई 2015 को चैनपुर डाकघर से स्पीड पोस्ट संख्या इइ 200780015आइएन के जरिये आवेदन किया था. लेकिन विभाग की अोर से जो डाटा बेस तैयार किया गया है उसमें चंदन का नाम शामिल नहीं है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन ने आंदोलन शुरू करने की घोषणा की. अध्यक्ष डॉ नसर फिरदौसी अौर जेएमएम नेता गौतम बोस ने कहा कि इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की जायेगी.