किशोरावस्था है सबसे ज्यादा भटकाव का दौर
किशोरावस्था है सबसे ज्यादा भटकाव का दौर -संत मेरीज इंगलिश स्कूल में लाइफ स्किल पर हुआ सेमिनार फोटो संत मेरीज नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में दिल्ली के संस्थान सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज की अोर से शनिवार को लाइफ स्किल पर सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें छठी […]
किशोरावस्था है सबसे ज्यादा भटकाव का दौर -संत मेरीज इंगलिश स्कूल में लाइफ स्किल पर हुआ सेमिनार फोटो संत मेरीज नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंगलिश स्कूल में दिल्ली के संस्थान सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज की अोर से शनिवार को लाइफ स्किल पर सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें छठी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. सेमिनार में दिल्ली से आयीं काउंसलर स्वाति परमार ने बच्चों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक बदलाव के साथ ही हार्मोनल बदलाव भी होते हैं. इसकी वजह से बच्चे के नजरिये में भी बदलाव आता है. इस कारण बच्चों का स्वभाव बदल जाता हैं. कहा कि इस दौर में भटकाव ज्यादा होता है, इसलिए अभिभावकों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं भी ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. रांची से आये मो जिलालुद्दीन ने भी सबों को संबोधित किया. इसमें चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क के भी बच्चों ने हिस्सा लिया.मौके पर प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट अौर वाइस प्रिंसिपल फादर किंडो समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.
