शालीग्राम स्वीट्स का हुआ उदघाटन फोटो उमा 2 बिजनेस पेज के लिए

जमशेदपुर. साकची स्ट्रेट माइल रोड मेडिकल लाइन में शुक्रवार को शालीग्राम स्वीट्स के नये दुकान का उदघाटन पूजा पाठ कर किया गया. दुकान के प्रोपराइटर दिवेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां हर तरह की मिठाई उपलब्ध है. इस दुकान की खासियत है कि इसमें जितने भी तरह की मिठाइयां है वह भी अपनी डेयरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 11:06 PM

जमशेदपुर. साकची स्ट्रेट माइल रोड मेडिकल लाइन में शुक्रवार को शालीग्राम स्वीट्स के नये दुकान का उदघाटन पूजा पाठ कर किया गया. दुकान के प्रोपराइटर दिवेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां हर तरह की मिठाई उपलब्ध है. इस दुकान की खासियत है कि इसमें जितने भी तरह की मिठाइयां है वह भी अपनी डेयरी फार्म में उत्पादित दूध से बनायी जाती है. मिठाई बनाने के दौरान उसके गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है, जिससे ग्राहकों को संतुष्टि मिल सकें. इस दौरान मुख्य रूप से भिगुनाथ सिंह, जयनाथ सिंह, दिनेश सिंह, जोगेस सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.