कन्वाई मामले में अंतिम गवाही 21 को

जमशेदपुर. कन्वाई मामले में टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ दायर मामले में अंतिम गवाही 21 जुलाई को होगी. ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांडेय व अमरनाथ चौबे ने कहा है कि गवाही पूरी हो जाने के बाद आने वाले फैसले पर कन्वाई चालकों की उम्मीदें टिकी हुई हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. कन्वाई मामले में टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारियों के खिलाफ दायर मामले में अंतिम गवाही 21 जुलाई को होगी. ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांडेय व अमरनाथ चौबे ने कहा है कि गवाही पूरी हो जाने के बाद आने वाले फैसले पर कन्वाई चालकों की उम्मीदें टिकी हुई हैं.