मिल कर समाधान निकाला जाये : सुप्रभात

जमशेदपुर. सुप्रभात संस्था के महासचिव ललित किशोर ने स्कूली वाहनों में बच्चों के बैठाने की क्षमता, किराया का निर्धारण आम राय से करने की मांग की है. ताकि अभिभावकों पर बोझ न पड़े. उनका कहना है कि स्कूल 365 दिन में से 165 दिन के आस-पास चलते हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. सुप्रभात संस्था के महासचिव ललित किशोर ने स्कूली वाहनों में बच्चों के बैठाने की क्षमता, किराया का निर्धारण आम राय से करने की मांग की है. ताकि अभिभावकों पर बोझ न पड़े. उनका कहना है कि स्कूल 365 दिन में से 165 दिन के आस-पास चलते हैं.