यूसिल : बिजली संकट से उत्पादन पर असर

जादूगोड़ा. ईचड़ा ग्रिड में 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर का तेल फिल्टर करने के कारण विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अनियमित है. इसके कारण इसका सीधा असर यूसिल की इकाइयों पर पड़ रहा है. जानकारी मिली है विगत तीन दिनों से यूसिल के नरवा इकाई एवं यूसिल मील में उत्पादन ठप हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

जादूगोड़ा. ईचड़ा ग्रिड में 20 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर का तेल फिल्टर करने के कारण विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अनियमित है. इसके कारण इसका सीधा असर यूसिल की इकाइयों पर पड़ रहा है. जानकारी मिली है विगत तीन दिनों से यूसिल के नरवा इकाई एवं यूसिल मील में उत्पादन ठप हो गया है. अगर शीघ्र बिजली आपूर्ति को बहाल नहीं की गयी, तो कंपनियों में सभी प्रकार के काम-काज पर ठप हो सकते हैं. इधर बिजली विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि गुरुवार को तेल फिल्टर करने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार से संभत: निर्बाद्ध बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. बिजली में सुधार हो, अन्यथा आंदोलनजिला परिषद सदस्य संजीव सरदार ने पोटका समेत ईचड़ा ग्रिड से विद्युत आापूर्ति होने वाले तमाम क्षेत्रों में लचर बिजली व्यवस्था पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों बिजली विभाग की ओर से बताया गया था कि बिजली के मेंटेनेंस कार्य के लिए चार दिन बिजली अनियमित रहने की सूचना दी गयी थी, लेकिन आज सात दिन हो गये, बावजूद बिजली में सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाये, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा.