परसुडीह में योग शिविर का उदघाटन (17 योगा)

जमशेदपुर. पंतजलि योग समिति, जमशेदपुर द्वारा परसुडीह स्थित नेताजी मिलन संघ विद्यासागर पल्ली में छह दिवसीय योग शिविर का उदघाटन जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने किया. इस शिविर में प्रशिक्षु के रूप में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट परसुडीह के डॉ केके शर्मा और एमसी दत्ता के अलावा अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे. राजकुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 9:05 PM

जमशेदपुर. पंतजलि योग समिति, जमशेदपुर द्वारा परसुडीह स्थित नेताजी मिलन संघ विद्यासागर पल्ली में छह दिवसीय योग शिविर का उदघाटन जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने किया. इस शिविर में प्रशिक्षु के रूप में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट परसुडीह के डॉ केके शर्मा और एमसी दत्ता के अलावा अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे. राजकुमार सिंह ने बताया कि शिविर सुबह पांच बजे से सात बजे तक 22 मई तक नियमित रुप से जारी रहेगा. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जायेगा.