सोनुवा में नहीं दिखा पीएलएफआइ बंदी का असर

प्रतिनिधि, सोनुवाभूमि अधिग्रहण बिल व महंगाई के खिलाफ नक्सली संगठन पीएलएफआइ द्वारा सोमवार को बुलायी गयी झारखंड बंदी का असर सोनुवा मंे नहीं दिखा़ सोनुवा में पर आम दिनों की तरह बाजार, बैंक व अन्य निजी प्रतिष्ठान दिन भर खुले रहे़ वहीं सड़कों पर यात्री वाहन समेत अन्य वाहनों का परिचानल सामान्य रहा....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 7:05 PM

प्रतिनिधि, सोनुवाभूमि अधिग्रहण बिल व महंगाई के खिलाफ नक्सली संगठन पीएलएफआइ द्वारा सोमवार को बुलायी गयी झारखंड बंदी का असर सोनुवा मंे नहीं दिखा़ सोनुवा में पर आम दिनों की तरह बाजार, बैंक व अन्य निजी प्रतिष्ठान दिन भर खुले रहे़ वहीं सड़कों पर यात्री वाहन समेत अन्य वाहनों का परिचानल सामान्य रहा.