झारखंड बंद आज, पुलिस-दंडाधिकारी तैनात

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्थानीयता नीति को लेकर झाविमो, राजद, जदयू, भाकपा समेत अन्य दलों द्वारा सोमवार को झारखंड बंद बुलाया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी एवी होमकर ने संयुक्त आदेश जारी कर बंद के दौरान हुड़दंग और अशांति करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. बंद से निबटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्थानीयता नीति को लेकर झाविमो, राजद, जदयू, भाकपा समेत अन्य दलों द्वारा सोमवार को झारखंड बंद बुलाया गया है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी एवी होमकर ने संयुक्त आदेश जारी कर बंद के दौरान हुड़दंग और अशांति करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है. बंद से निबटने के लिए जिले में 56 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जिसमें धालभूम अनुमंडल में 41 और घाटशिला अनुमंडल में 15 की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है. साकची गोलचक्कर समेत प्रमुख बाजार और चौराहों पर ज्यादा संख्या में फोर्स व दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है.