चिकित्सा सेवा न मिलने पर पूर्व सैनिकों में आक्रोश (21 वरुण कुमार)

आज उपायुक्त को सौपेंगे ज्ञापन, कल से परिवार समेत धरने पर बैठेंगे उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरटीएमएच द्वारा पूर्व सैनिकों की रेफरल मेडिकल सुविधा तीन महीने से बंद कर दिये जाने से पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया है. पिछले कई दिनों से पत्राचार के बाद भी कोई नतीजा न निकलने पर अब परिषद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:04 PM

आज उपायुक्त को सौपेंगे ज्ञापन, कल से परिवार समेत धरने पर बैठेंगे उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरटीएमएच द्वारा पूर्व सैनिकों की रेफरल मेडिकल सुविधा तीन महीने से बंद कर दिये जाने से पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया है. पिछले कई दिनों से पत्राचार के बाद भी कोई नतीजा न निकलने पर अब परिषद ने आंदोलन का मार्ग अख्तियार करने का फैसला किया है. गुरुवार से पूर्व सैनिक परिवार समेत सोनारी आर्मी कैंप के सामने धरने पर बैठेंगे. इससे पहले बुधवार को उपायुक्त को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संगठन महमंत्री वरुण कुमार के नेतृत्व में एक मांग पत्र सांैपा जायेगा. इसके बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. वरुण कुमार ने बताया कि टीएमएच पूर्व सैनिकों के लिए इसीएचएस का एक मात्र इंपैनल्ड अस्पताल था. जहां सेवा बंद कर दिये जाने से सैनिकों को रांची और कोलकाता का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पूर्व सैनिको को सेवा प्रदान करनेवाली संस्था इसीएचएस के अधिकारियों के रवैया से भी लोग आक्रोशित हैं. इसीएचएस के एमडी मेजर जनरल जॉर्ज और टाटा स्टील के डॉ रामदास से बात हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इस अव्यवस्था से नाराज और सुधार की मांग को लेकर पूर्व सैनिक धरने पर बैठेंगे.