र् पेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू: विशाल चंगाई सभा एवं शांति महोत्सव

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू की ओर से करणडीह के जयपाल सिंह स्टेडियम में विशाल चंगाई सभा एवं शांति महोत्सव हो रहा है. इसमें शुक्रवार को ब्रदर जॉनी ने कहा कि पृथ्वी पर किये गये कार्य ही तय करते हैं कि इनसान को मृत्यु के बाद स्वर्ग या नरक में स्थान मिलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पेंटीकॉस्टल हॉलीनेस चर्च मुइगुट्टू की ओर से करणडीह के जयपाल सिंह स्टेडियम में विशाल चंगाई सभा एवं शांति महोत्सव हो रहा है. इसमें शुक्रवार को ब्रदर जॉनी ने कहा कि पृथ्वी पर किये गये कार्य ही तय करते हैं कि इनसान को मृत्यु के बाद स्वर्ग या नरक में स्थान मिलेगा. स्वर्ग का मार्ग उन्हें ही मिल सकता है, जिन्होंने धरती पर बेहतर जीवन व्यतीत किया है. उन्होंने बाइबल में स्वर्ग के संबंध में की गयी व्याख्या की बात भी सामने रखी. मराठी फिल्मों के कलाकार रहे ब्रदर जॉनी ने अपनी दुर्घटना के बाद के अनुभवों को बताया. रविवार तक होंगे आयोजनशुक्रवार को समारोह में मुख्य अतिथि रांची पीएच चर्च के बिशप प्रभु सहाय डांगा मौजूद थे. सभा में आराधना स्तुति पीएच चर्च मुईगुट्टू की टीम ने की. आयोजन में आरंभिक प्रार्थना पीएच चर्च मोइगुट्टू के इम्मानुएल कच्छप ने की. इसके गीतों की प्रस्तुति साउल कंडुलना, सालोम टोप्पो, चोन्हास टोप्पो ने की. रविवार तक सभा का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव की तैयारी में सचिव जी मरांडी, कृपा मार्डी, रेव चोन्हास टोप्पो, गोविंद चंद दास, शालोम टोप्पा, जैकब दास, पास्टर साउल, शंभू दास, कृष्णा अंजलि, सुनीता े अलावा अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.