एक्सएलआरआइ : खूब जमी होली (फोटो : ऋषि व उमा.)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूरे शहर में होली की मस्ती छायी रही, तो एक्सएलआरआइ कैंपस भला इससे अछूता कैसे रह सकता था. शुक्रवार को एक्सएलआरआइ कैंपस में भी होली खूब जमी. कैंपस स्थित हॉस्टल में रह रहे देश- विदेश के छात्र होली के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आये. कैंपस में सुबह रंगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 9:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पूरे शहर में होली की मस्ती छायी रही, तो एक्सएलआरआइ कैंपस भला इससे अछूता कैसे रह सकता था. शुक्रवार को एक्सएलआरआइ कैंपस में भी होली खूब जमी. कैंपस स्थित हॉस्टल में रह रहे देश- विदेश के छात्र होली के रंग में पूरी तरह रंगे नजर आये. कैंपस में सुबह रंगों की बौछार हुई, तो दोपहर बाद अबीर-गुलाल उड़े. त्योहार को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. डीजे व होली गीतों ने कैंपस में उत्सव सा माहौल बना दिया. होली गीतों पर छात्र-छात्राओं ने सुर में सुर मिलाये, तो डीजे पर थिरकते भी नजर आये. होली-हुड़दंग के बीच छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट पकवानों का मजा भी लिया. विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए यह यादगार अनुभव बताया.