तीरंदाजों ने अलग होस्टल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
फोटो24 केबीआर 3 – अकादमी में बैठे अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूवाइल्ड लाइफ प्रबंधन समिति के दल ने सेल की स्थानीय खदान प्रबंधन द्वारा संचालित सीएसआर कार्यों का मंगलवार को जायजा लिया. इस दौरान वे एकलव्य आर्चरी अकादमी पहुंचे. जहां युवा तीरंदाजों ने अलग होस्टल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी. हालांकि तीरंदाजों को गेस्ट हाउस 2 में […]
फोटो24 केबीआर 3 – अकादमी में बैठे अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूवाइल्ड लाइफ प्रबंधन समिति के दल ने सेल की स्थानीय खदान प्रबंधन द्वारा संचालित सीएसआर कार्यों का मंगलवार को जायजा लिया. इस दौरान वे एकलव्य आर्चरी अकादमी पहुंचे. जहां युवा तीरंदाजों ने अलग होस्टल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रखी. हालांकि तीरंदाजों को गेस्ट हाउस 2 में रहने की पूरी व्यवस्था है. लेकिन पिछले दिनों मैनेजमेंट टे्रनिज छात्रों द्वारा की गयी छेड़खानी की घटना के बाद से इन युवा तीरंदाजों में भय व्याप्त है. वह पूरी तरह से अलग रहना चाहती है. दल के अधिकारियों ने सेल अधिकारियों से तीरंदाजों की समस्या का समाधान करने को कहा. प्रबंधन ने तत्काल इस दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि अकादमी में 40 तीरंदाजों की जगह अभी 22 ही हैं. हालांकि प्रबंधन का मानना है कि अनेक बच्चे यहां से चले गये.
