नमिता माहली बनीं माहली यूथ विजन की केंद्रीय अध्यक्ष

सोनारी टीसीसी में माहली यूथ विजन का वार्षिक सम्मेलन ( तसवीर ऋषि-10 तिवारी)संवाददाता,जमशेदपुर ऑल इंडिया माहली एसोसिएशन की युवा शाखा माहली यूथ विजन का वार्षिक सम्मेलन टीसीसी सोनारी में आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झापीपा के अध्यक्ष-सूर्यसिंह बेसरा एवं विशिष्ट अतिथि मनोरंजन माहली व रामलाल माहली उपस्थित थे. मुख्य अतिथि सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:03 PM

सोनारी टीसीसी में माहली यूथ विजन का वार्षिक सम्मेलन ( तसवीर ऋषि-10 तिवारी)संवाददाता,जमशेदपुर ऑल इंडिया माहली एसोसिएशन की युवा शाखा माहली यूथ विजन का वार्षिक सम्मेलन टीसीसी सोनारी में आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झापीपा के अध्यक्ष-सूर्यसिंह बेसरा एवं विशिष्ट अतिथि मनोरंजन माहली व रामलाल माहली उपस्थित थे. मुख्य अतिथि सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति है. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए डॉ आंबेडकर के कथन-शिक्षित बनो, संगठित हो व संषर्घ करने की बात कही. सुनीता मार्डी ने नारी शिक्षा एवं बाल विवाह पर प्रकाश डाला. रांची के मोहित माहली के विल्ड बैंड ग्रुप ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्र्रस्तुत किया. इस दौरान माहली यूथ विजन का केंद्रीय कमेटी गठित किया गया. जिसमें अध्यक्ष-नमिता माहली, उपाध्यक्ष-सुजीत माहली व सुनील माहली, महासचिव-नरेश माहली, सचिव-घनश्याम माहली, सह सचिव-संतोष कुमार, संगठन सचिव-जगन्नाथ माहली, कोषाध्यक्ष-श्वेता धान माहली को बनाया गया है.