निधन के बाद भी देख सकेंगी पीएन राय की आंखें
टाटा स्टील के पूर्व जीएम थे श्री रायनिधन के बाद उनकी कॉर्निया सुरक्षितजमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व वरीय महाप्रबंधक पीएन राय की आंखें उनके अंतिम सांस लेने के बाद भी देख पायेंगी. ऐसा संभव होगा उनके तथा उनके पुत्र एवं परिजनों की सराहनीय भावना के कारण, जिन्होंने उनकी अंतिम इच्छा के रूप में उनके […]
टाटा स्टील के पूर्व जीएम थे श्री रायनिधन के बाद उनकी कॉर्निया सुरक्षितजमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व वरीय महाप्रबंधक पीएन राय की आंखें उनके अंतिम सांस लेने के बाद भी देख पायेंगी. ऐसा संभव होगा उनके तथा उनके पुत्र एवं परिजनों की सराहनीय भावना के कारण, जिन्होंने उनकी अंतिम इच्छा के रूप में उनके निधन के बाद उनकी आंखों के दान की व्यवस्था करायी. उनके निधन से दुखी होने के बावजूद उनके पुत्र विश्वनाथ राय ने रोशनी के पदाधिकारियों से संपर्क कर उनकी आंखें दान करने के संबंध में बताया. टाटा स्टील में पावर इंजीनियरिंग के हेड विश्वनाथ शर्मा के सहयोग से रोशनी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में डॉ पूनम सिंह, द्रौपदी महतो, रजनीश कुमार, परमिंदर सिंह, परविंदर सिंह कपूर आदि की उपस्थिति में उनकी आंखों की कॉर्निया को सुरक्षित किया गया. रोशनी ने सर्किट हाउस एरिया निवासी राय परिवार को उनकी इस जनोपकारी कार्य के लिए प्रशंसा की है.
