रोजगार सृजन के लिए जनांदोलन करने का संकल्प
फोटो12 नोवा 3 – बैठक में बोकारो लोडिंग साइडिंग खोलने के लिए आंदोलन का ऐलान करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीस्वामी विवेकानंद की जयंती व युवा दिवस पर तोड़ेतोपा गांव में माइकल तिरिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें 20 गांव के बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. हक-हुकूक के लिए रोजगार सृजन के लिए जनांदोलन करने का […]
फोटो12 नोवा 3 – बैठक में बोकारो लोडिंग साइडिंग खोलने के लिए आंदोलन का ऐलान करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीस्वामी विवेकानंद की जयंती व युवा दिवस पर तोड़ेतोपा गांव में माइकल तिरिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें 20 गांव के बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया. हक-हुकूक के लिए रोजगार सृजन के लिए जनांदोलन करने का संकल्प लिया गया. विगत चार वर्षों से बंद पड़ी बोकारो रेलवे लोडिंग साइडिंग को चालू कराने की मांग को लेकर 20 फरवरी को अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. प्रशासन द्वारा जब्त एक लाख मैट्रिक टन अवैध लौह-अयस्क की नीलामी कराने की मांग की. ताकि लोडिंग साइडिंग को खाली कर फिर से लोडिंग के कार्य की शुरुआत की जा सके. अस्थायी ठेका मजदूरों के हक-हुकूक के लिए कमेटी गठित करने का भी एलान किया गया. बैठक में मुख्य रूप से माइकल, मंगल सिंह सुरेन, अभिमन्यु पान, शांतनु प्रधान, मानकी निरंजन बोबोंगा, बागुन लागुरी, सुखदेव नायक, विशु गौड़, खगेश्वर प्रधान, मेघनाथ खिलाड़, अभिनो लागुरी, मानसिंह बारजो समेत अन्य शामिल थे.
