एरियर की रकम में हुआ हजारों का लाभ : आरके परिदा

एरियर की राशि पहल बार एक मुश्त मिलीतीनों साल का आयकर अलग-अलग कटासंवाददाता,जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के कोक प्लांट से कमेटी मेंबर आरके परिदा ने कहा है कि उनके विभाग के कमेटी मेंबरों के प्रयास से कर्मचारियों को एरियर में हजारो रुपये का लाभ हुआ. पहली बार एरियर की राशि एकमुश्त मिली है पर उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 1:02 AM

एरियर की राशि पहल बार एक मुश्त मिलीतीनों साल का आयकर अलग-अलग कटासंवाददाता,जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के कोक प्लांट से कमेटी मेंबर आरके परिदा ने कहा है कि उनके विभाग के कमेटी मेंबरों के प्रयास से कर्मचारियों को एरियर में हजारो रुपये का लाभ हुआ. पहली बार एरियर की राशि एकमुश्त मिली है पर उसमें तीन साल के लिए अलग-अलग आयकर काटा गया है. उन्होंने कहा है कि आयकर की धारा 89 (1) जी के तहत उठाये गये इस मामले को अध्यक्ष पीएन सिंह ने भी समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने एरियर स्लिप में धारा 89 (1) से रिलीफ कॉलम मंे इसकी जानकारी देख सकते हैं.