झामुमो ने 22 जगहों पर अलाव जलाने की मांग की

बीडीओ के पत्र लिखाजमशेदपुर. झारखंड मुक्ति मोरचा जमशेदपुर प्रखंड समिति संयोजक मंडली ने बीडीओ को पत्र लिख कर ठंड को देखते हुए उत्तरी और पूर्वी घाघीडीह, हरहरगुट्टू काली मंदिर परिसर, बिरसा मैदान सोमाई झोपड़ी, रानीडीह, हरहरगुट्टू, मतलाडीह छाता क्लब, मार्शल क्लब बालीवॉल मैदान सहित 22 जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

बीडीओ के पत्र लिखाजमशेदपुर. झारखंड मुक्ति मोरचा जमशेदपुर प्रखंड समिति संयोजक मंडली ने बीडीओ को पत्र लिख कर ठंड को देखते हुए उत्तरी और पूर्वी घाघीडीह, हरहरगुट्टू काली मंदिर परिसर, बिरसा मैदान सोमाई झोपड़ी, रानीडीह, हरहरगुट्टू, मतलाडीह छाता क्लब, मार्शल क्लब बालीवॉल मैदान सहित 22 जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. संयोजक मंडली में बहादुर किस्कू, जाकता सोरेन, मिथुन चक्रवर्ती, सोची दास, शंकर पात्रो, जॉन दास, संतोष मार्डी, खेला बेसरा आदि शामिल हैं.