संजीव आचार्या के समर्थन में बाइक रैली, पदयात्रा (फोटो संजीव आचार्या के नाम से सिटी में
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी (जभासपा) प्रत्याशी संजीव आचार्या ने रविवार को सुबह कदमा, शास्त्रीनगर, मानगो उलीडीह बस्ती में डोर- टु-डोर पदयात्रा की. दोपहर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संजीव के समर्थन में बााइक रैली निकालकर बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, मानगो, डिमना आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान रवि, प्रेम, संदीप, मंटू, […]
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से जय भारत समानता पार्टी (जभासपा) प्रत्याशी संजीव आचार्या ने रविवार को सुबह कदमा, शास्त्रीनगर, मानगो उलीडीह बस्ती में डोर- टु-डोर पदयात्रा की. दोपहर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संजीव के समर्थन में बााइक रैली निकालकर बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, मानगो, डिमना आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान रवि, प्रेम, संदीप, मंटू, रविंद्र, जय मुखी, रमेश मुखी, दीपक, स्वप्न राय, अजय, सोमनाथ, जय पारीख आदि उपस्थित थे. व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य : संजीव संजीव आचार्या ने कहा कि अगर उन्हें जनता ने प्रतिनिधित्व का मौका दिया तो वे शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार दिलाने के लिए ठोस पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन जरूरी है. प्रतिनिधित्व का अवसर मिला तो वे बेरोजगारी दूर करने, उच्च शिक्षा के लिए छात्रों का पलायन रोकने एवं शहर में तमाम शैक्षाणिक सुविधा उपलब्ध कराने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने, बेहतर स्वास्थ्य सेवा बहाल करना प्राथमिकता होगी.
