यात्रा भत्ता न मिलने पर कर्मचारियों ने दिया धरना

फोटो27 केबीआर 5 – धरना पर बैठे मजदूर.संवाददाता, किरीबुरूचुनावी ड्यूटी से पूर्व प्रशिक्षण में जाने के लिए बतौर यात्रा भत्ता तीन हजार रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित खदान के मजदूरों ने प्रात: 10 बजे से देर शाम तक खदान के सेल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया. इससे खदान में उत्पादन व डिस्पैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

फोटो27 केबीआर 5 – धरना पर बैठे मजदूर.संवाददाता, किरीबुरूचुनावी ड्यूटी से पूर्व प्रशिक्षण में जाने के लिए बतौर यात्रा भत्ता तीन हजार रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित खदान के मजदूरों ने प्रात: 10 बजे से देर शाम तक खदान के सेल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया. इससे खदान में उत्पादन व डिस्पैच कार्य प्रभावित हुआ है. मजदूरों का कहना था कि प्रबंधन ने उक्त प्रशिक्षण शिविर में जाने के लिए यात्रा भत्ता के नाम पर प्रत्येक कर्मचारी को तीन हजार रुपये देने की बात कही थी, जो आज तक नहीं दिया. इसके लिए मजदूर मुख्य रूप से उप महाप्रबंधक डॉ एम विश्वास को दोषी मानते हुए उनके अविलंब स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि मजदूरों को तीन हजार रुपये पहले ही मिल गये होते, लेकिन सर्वर व नेट में खराबी की वजह से भुगतान नहीं हो सका. यह राशि आज ही एकाउंट में डाल दिया जायेगा. प्रबंधन मजदूरों को वार्ता के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में बुलावा भेजते रहे. लेकिन मजदूर महाप्रबंधक को धरना स्थल पर ही आकर बात करने की जिद पर अड़े हैं. जिस कारण धरना लंबे समय तक जारी है. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता नहीं हो पायी थी.