बंदियों को दी गयी कानूनी जानकारी (फोटो : उमा -26)

-घाघीडीह जेल में विधि-जागरूकता शिविरसंवाददाता,जमशेदपुर बुधवार को राष्ट्रीय कानून दिवस के मौके पर घाघीडीह जेल में विधि-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय न्यायालय से न्यायिक दंडाधिकारी- प्रथम श्रेणी अशोक कुमार, मनोरंजन कुमार,कमल रंजन कुमार, सिद्घू नाथ लमाय एवं अरविंद कच्छप, वहीं जेल के काराधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू, अंजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक कारापाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:03 PM

-घाघीडीह जेल में विधि-जागरूकता शिविरसंवाददाता,जमशेदपुर बुधवार को राष्ट्रीय कानून दिवस के मौके पर घाघीडीह जेल में विधि-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय न्यायालय से न्यायिक दंडाधिकारी- प्रथम श्रेणी अशोक कुमार, मनोरंजन कुमार,कमल रंजन कुमार, सिद्घू नाथ लमाय एवं अरविंद कच्छप, वहीं जेल के काराधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू, अंजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक कारापाल उपस्थित हुए. बंदियों को बताया गया कि कैसे वे मुफ्त कानूनी सहायता व अन्य वैधानिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें लीगल अवेयरनेस की जानकारी दी गयी. काराधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने धन्यावाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम विधिक सेवा प्राधिकार के ओर से आयोजित था. डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि बंदियों को कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया.