पोटका के लिए बेसरा के समर्थन में उतरा आदिवासी छात्र संघ

बेसरा के समर्थन में उतरा आदिवासी छात्र संघ – फोटो डीएस 3जमशेदपुर. आदिवासी छात्र संघ झारखंड पीपुल्स पार्टी के पोटका प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा के समर्थन में आगे आया है. मंगलवार को संघ ने डुमरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर बेसरा के समर्थन में वोट मांगा. संघ के डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:15 AM

बेसरा के समर्थन में उतरा आदिवासी छात्र संघ – फोटो डीएस 3जमशेदपुर. आदिवासी छात्र संघ झारखंड पीपुल्स पार्टी के पोटका प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा के समर्थन में आगे आया है. मंगलवार को संघ ने डुमरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर बेसरा के समर्थन में वोट मांगा. संघ के डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष भगत हांसदा ने कहा कि बेसरा ने अलग राज्य के आंदोलन में अहम योगदान दिया. उनकी जीत से पोटका की तकदीर व तसवीर बदल सकती है.