जमशेदपुर पश्चिमी : 2014 की तुलना में 5.24 प्रतिशत कम हुआ मतदान

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में 54.41 प्रतिशत मतदान हुआ. जमशेदपुर पूर्वी की तरह यह विधानसभा भी शहरी क्षेत्र में ही आती है. इसका असर भी यहां देखने काे मिला. आजादनगर, शंकाेसाई आैर साेनारी स्लम एरिया के बूथाें में मतदाताआें की कतार देखने काे मिली, जबकि अन्य किसी भी मतदान केंद्र में महज पांच मिनट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2019 3:48 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में 54.41 प्रतिशत मतदान हुआ. जमशेदपुर पूर्वी की तरह यह विधानसभा भी शहरी क्षेत्र में ही आती है. इसका असर भी यहां देखने काे मिला. आजादनगर, शंकाेसाई आैर साेनारी स्लम एरिया के बूथाें में मतदाताआें की कतार देखने काे मिली, जबकि अन्य किसी भी मतदान केंद्र में महज पांच मिनट में मतदाता अपने मतदान का प्रयाेग कर निकल आ रहे थे.

2014 के चुनाव में पश्चिम में 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था था, जबकि 2019 में 5.24 प्रतिशत कम मतदान हुआ. इस सीट पर कांग्रेस से पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा के देवेंद्र सिंह, एआइएमआइएम के रियाज शरीफ, आजसू पार्टी से ब्रजेश सिंह मुन्ना, आप से शंभू चाैधरी समेत 20 अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
मतदाताआें काे लुभाने के लिए जमशेदपुर पश्चिम में 32 से अधिक मॉडल बूथ बनाये गये थे. बावजूद मतदाताओं ने काेई रुचि नहीं दिखायी. पिछली बार से भी कम मतदान इस बार हुआ. एआइएमआइएम आैर कांग्रेस समर्थकाें में कई जगह झड़प हुई.
शुक्रवार देर रात एआइएमआइ प्रत्याशी के प्रतिनिधि खालिद इकबाल का माेबाइल कांग्रेस के कथित समर्थकाें द्वारा छीन लिया गया था. इसके बाद उस माेबाइल से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कई मैसेज जारी किये गये. सुबह उक्त माेबाइल उसे लाैटा दिया गया. एआइएमआइएम प्रत्याशी रियाज शरीफ ने कहा कि खालिद इकबाल ने काेई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
वोटिंग ट्रेंड
9 बजे 11.09 %
11 बजे 20.03 %
1 बजे 33.00 %
5 बजे 54.41%
2014 मतदान %59.65

Next Article

Exit mobile version