प्रकाश नगर व गरुड़बासा में बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान

जमशेदपुर : गोविंदपुर सब स्टेशन के बिरसानगर, गरुड़बासा, प्रकाश नगर और आसपास के लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं. मंगलवार की रात गरुड़बासा और प्रकाश नगर में बिजली का आना जाना लगा रहा. लोड डाइवर्ट करने के कारण परेशानी झेलना पड़ रहा है. बिजली विभाग के अनुसार बीएड कॉलेज के पास 200 केवी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2019 4:22 AM

जमशेदपुर : गोविंदपुर सब स्टेशन के बिरसानगर, गरुड़बासा, प्रकाश नगर और आसपास के लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं. मंगलवार की रात गरुड़बासा और प्रकाश नगर में बिजली का आना जाना लगा रहा. लोड डाइवर्ट करने के कारण परेशानी झेलना पड़ रहा है. बिजली विभाग के अनुसार बीएड कॉलेज के पास 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था.

इसके कारण आसपास में लगे ट्रांसफॉर्मर से लोड लेकर बीएड कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जा रही थी. बुधवार को बीएड कॉलेज के पास के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया. इससे लोगों की समस्या खत्म हो गयी. वहीं, दूसरी ओर कीताडीह व बागबेड़ा क्षेत्र में दो-दो घंटे पर बिजली कटने से लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version