जमशेदपुर : जुबिली पार्क गोलचक्कर का नाम शहीद चौक रखने पहुंचे, हंगामा

जमशेदपुर : जुबिली पार्क गोलचक्कर का नाम शहीद चौक रखने के लिए पहुंचे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर साकची थाना ले गयी़ बाद में उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया़ पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के दौरान हंगामा भी हुआ़ झारखंड जनतांत्रिक महासभा अौर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि चौक का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 9:49 AM
जमशेदपुर : जुबिली पार्क गोलचक्कर का नाम शहीद चौक रखने के लिए पहुंचे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर साकची थाना ले गयी़ बाद में उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया़
पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के दौरान हंगामा भी हुआ़ झारखंड जनतांत्रिक महासभा अौर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि चौक का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. वहीं, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि टाटा स्टील प्रबंधन ही तय करेगा कि किसके नाम पर कौन चौक-चौराहा होगा़
लोगों का नेतृत्व कर रहे कृष्णा लोहार ने कहा कि टाटा को सरकार की ओर से ही जमीन मिली है.उन्होंने कहा कि इसको लेकर बुधवार को वे लोग डीसी से मिलेंगे. थाना में लाये गये लोगों को चेतावनी देकर और विभागीय प्रक्रिया के तहत ही कोई मांग करने की सलाह दी़ पुलिस को पहले ही गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऐसा करने वाले हैं. दिन के तीन बजे से ही जुबिली पार्क गोलचक्कर के पास क्यूआरटी की तैनाती कर दी गयी थी़
पुलिस के पास सूचना थी कि लोग शाम चार बजे तक आयेंगे़ लेकिन किसी के नहीं आने पर फोर्स को बुला लिया गया. पुलिस के हटते ही लोग पोस्टर बैनर लेकर गोलचक्कर के पास पहुंच गये़ इस दौरान पुलिस द्वारा शहीद का पोस्टर जब्त करने को लेकर हंगामा हो गया़
इन्हें पुलिस ले आयी थाने, बाद में छोड़ा गया. कपूर बागी, कृष्णा लोहरा, रंजीत, विष्णुपदो गोप, अनूप महतो, बॉबी महतो, ललन प्रसाद, अजीत तिर्की, मानिक, नारायण महानंद, अनूप महतो, बोबी महतो, ललन प्रसाद, इश्तियाक अहमद, नाजिर हुसैन, अजीत तिर्की, विश्वनाथ महतो, राइमुल, सुधीर कुमार, दीपक समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version