जमशेदपुर : शहर में स्वाइन फ्लू के मिले संदिग्ध दिल्ली और मुंबई से लौटे थे दोनों

जमशेदपुर : शहर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं़ एक संदिग्ध मरीज को ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ उसका इलाज चल रहा है़ भुइयांडीह के रहने वाले इस मरीज का जिला सर्विलेंस विभाग ने संदेह के आधार पर रक्त का नमूना लिया है. इसे जांच के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. जांच के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2019 5:41 AM

जमशेदपुर : शहर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं़ एक संदिग्ध मरीज को ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ उसका इलाज चल रहा है़ भुइयांडीह के रहने वाले इस मरीज का जिला सर्विलेंस विभाग ने संदेह के आधार पर रक्त का नमूना लिया है. इसे जांच के लिए कोलकाता भेजा जायेगा. जांच के बाद पता चल पायेगा कि उसे स्वाइन फ्लू है या नहीं.

वहीं, इसी अस्पताल में मिले दूसरे संदिग्ध को इलाज कराने उसके परिजन कोलकाता ले गये हैं. सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के अलावा एक और मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पर ठीक होने के बाद उसे घर भेज दिया गया. हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों और सर्विलेंस विभाग ने इससे इनकार िकया है.

बताया जाता है कि ब्रह्मानंद अस्पताल में जितने भी स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे थे, उसमें से दो दिल्ली से व एक मुंबई से घूमकर शहर आये थे.
एमजीएम में उपलब्ध है स्वाइन फ्लू की दवा
दूसरे राज्यों में तेजी से फैले स्वाइन फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है. इसे देखते हुए एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने दूसरे अस्पतालों से स्वाइन फ्लू की दवा मंगायी है. साथ ही अस्पतालकों को कई दिशा निर्देश भी दिये हैं.इसके साथ ही अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड की सफाई करने के साथ ही उसमें समुचित व्यवस्था करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया है, ताकि अगर स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, तो उसका सही से इलाज किया जा सके.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
नाक बहने के साथ ही छींक आना
कफ के साथ लगातार खांसी आना
मांसपेशियों में दर्द या अकड़न
सिर में तेज दर्द
नींद न आये, ज्यादा थकान
दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढ़ना
गले में खरास का लगातार बढ़ते जाना
क्या बरतें सावधानी
पीड़ित सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें
खूब आराम करें, हमेशा मास्क का उपयोग करें
सर्दी-खांसी व लगातार बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाएं
तीन मरीजों को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग को दी गयी. विभाग द्वारा जांच कराने पर रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. वहीं एक संदिग्ध का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसका रक्त जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसको स्वाइन फ्लू है या नहीं.
डॉ मुकेश, ब्रह्मानंद अस्पताल
जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की मिलने की किसी प्रकार की कोई सूचना विभाग को नहीं मिली है. अभी तक यहां इस तरह का कोई मरीज नहीं पाया गया है.
डॉ साहिर पाल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version