जमशेदपुर : टाटा स्टील कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

जमशेदपुर : नये साल में टाटा स्टील सहित विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील में स्टील वेज के कर्मचारियों के डीए में 2.01 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के डीए में 91 प्वाइंट की वृद्धि हुई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 1, 2019 10:08 AM
जमशेदपुर : नये साल में टाटा स्टील सहित विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील में स्टील वेज के कर्मचारियों के डीए में 2.01 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के डीए में 91 प्वाइंट की वृद्धि हुई है. इस वृद्धि के साथ ही स्टील वेज के कर्मचारियों का डीए 50.33 प्रतिशत से बढ़कर 52.35 प्रतिशत हो गया.
एनएस ग्रेड का डीए 2275 प्वाइंट से बढ़कर 2366 प्वाइंट हो गया. स्टील वेज में अक्तूबर में 4.89 प्रतिशत डीए बढ़ा था. एनएस ग्रेड का डीए 221 प्वाइंट बढ़ा था.
आंकड़े एक नजर में
एनएस ग्रेड का डीए
पूर्व डीए प्वाइंट 2275
वर्तमान डीए प्वाइंट 2366
डीए प्वाइंट में वृद्धि 91
पूर्व वेरिएबल डीए 6825 रुपये
वर्तमान वेरिएबल डीए 7098 रुपये
वृद्धि वैरिएबल डीए 273 रुपये
फिक्स डीए 500 रुपये
पूर्व कुल डीए 7325 रुपये
वर्तमान कुल डीए 7598 रुपये
डीए की राशि में वृद्धि 273 रुपये
स्टील ग्रेड का डीए
पूर्व डीए – 50.33% वर्तमान डीए – 52.35%डीए में वृद्धि – 2.01%
नोट नयी वृद्धि जनवरी माह के वेतन स्लिप में दिखेगी.

Next Article

Exit mobile version