मुसीबतों का एनएच-33

जमशेदपुर : पारडीह से डिमना चौक के बीच एनएच-33 पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. महज डेढ़ किलोमीटर लंबे पैच में रोड के बीचों-बीच दस बड़े गड्ढे, 35 जगहों पर छोटे-छोटे और 50 से ज्यादा जगहों पर रोड के किनारे का हिस्सा टूटा हुआ है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2018 5:40 AM
जमशेदपुर : पारडीह से डिमना चौक के बीच एनएच-33 पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. महज डेढ़ किलोमीटर लंबे पैच में रोड के बीचों-बीच दस बड़े गड्ढे, 35 जगहों पर छोटे-छोटे और 50 से ज्यादा जगहों पर रोड के किनारे का हिस्सा टूटा हुआ है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बारिश के समय में रोड पर गड्ढा कितना गहरा है
इसका अनुमान नहीं लगा पाते हैं और अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं पारडीह चौक से डिमना चौक के बीच बिग बाजार के पास रोड की स्थिति ज्यादा खराब है. दो वर्ष पूर्व हुआ था मरम्मत कार्य. एनएचएआई के आंकड़े के अनुसार एनएच-33 पर पारडीह से डिमना चौक के बीच वर्ष 2016 में मरम्मत का कार्य हुआ था,
लेकिन 2017 में ही कई जगहों पर रोड टूट गयी थी. वहीं इस साल और स्थिति भयावह हो गयी है. रांची से बंगाल-ओड़िशा-मुंबई जोड़ने वाला मुख्य रास्ता. एनएच-33 रांची से बंगाल, ओड़िशा और मुंबई जाने के लिए मुख्य रास्ता है. इसके कारण इस रोड पर ट्रैफिक का काफी दबाव है.

Next Article

Exit mobile version