57 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

जमशेदपुर : 570 एकड़ जमीन पर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनाने के लिए 57. 03 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण करना होगा. चिन्हित जमीन के अधिग्रहण के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा इसका मूल्यांकन उपायुक्त के आदेश के बाद धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी द्वारा शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा 570 एकड़ पर धालभूमगढ़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2018 7:14 AM
जमशेदपुर : 570 एकड़ जमीन पर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनाने के लिए 57. 03 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण करना होगा. चिन्हित जमीन के अधिग्रहण के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा इसका मूल्यांकन उपायुक्त के आदेश के बाद धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी द्वारा शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा 570 एकड़ पर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है, जिसमें 506. 42 एकड़ वन भूमि, 57.03 एकड़ रैयती अौर 6.55 गैर मजरूआ सरकारी भूमि शामिल है.
पिछले दिनों हुई आधारभूत संरचनाअों के निर्माण को लेकर बैठक में उपायुक्त ने चिन्हित रैयती जमीन का मूल्यांकन कर रिपोर्ट देने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया था. 570 एकड़ जमीन पर बनने वाले एयरपोर्ट में 44 सौ मीटर का रनवे होगा, जिसमें 35 सौ मीटर का चौड़ा रनवे होगा तथा उसके आगे 9 सौ मीटर पतला क्षेत्र रहेगा, जिसमें टर्मिनल, लाइट

Next Article

Exit mobile version