टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में सर्वाधिक प्रोडक्शन पर काटा गया केक

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में सर्वाधिक प्रोडक्शन करने में सफलता पायी है. एक लाख टन से अधिक ट्यूब डिवीजन में प्रोडक्शन किया गया, जिसको लेकर केक काटा गया और खुशियां मनायी गयी. इस मौके पर कंपनी के इआइसी सुबोध पांडेय मौजूद थे. इस मौके पर चीफ अविनाश नानोटी, हेड पीटी मिल चंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 3:33 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में सर्वाधिक प्रोडक्शन करने में सफलता पायी है. एक लाख टन से अधिक ट्यूब डिवीजन में प्रोडक्शन किया गया, जिसको लेकर केक काटा गया और खुशियां मनायी गयी. इस मौके पर कंपनी के इआइसी सुबोध पांडेय मौजूद थे. इस मौके पर चीफ अविनाश नानोटी, हेड पीटी मिल चंद्र प्रकाश, कमेटी मेंबर मनोज मिश्रा और प्रजानंद उपस्थित थे.

इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन कमेटी मेंबर ब्रजेश कुमार सिंह ने किया. पिलेट प्लांट में सेफ्टी को लेकर केक कटिंग. टाटा स्टील के पिलेट प्लांट में सेफ्टी को लेकर केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेफ्टी के वीपी संजीव पॉल और यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. पिलेट प्लांट के दुर्घटना रहित संचालन के लिए वीपी संजीव पॉल ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की तारीफ की.