अगले साल से चलेंगी एसी बसें
जमशेदपुर: नये साल में शहरवासियों को साकची में नये बस स्टैंड के साथ एसी बसों (वातानुकूलित बस) की सौगात मिलेगी. दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर शहरवासी भी सिटी के अंदर एसी बसों से सफर कर सकेंगे.... जुस्को के सहयोग से मिनी बस एसोसिएशन शहर के अंदर एसी बसों का परिचालन शुरू करेगा. एसी बसों का […]
जमशेदपुर: नये साल में शहरवासियों को साकची में नये बस स्टैंड के साथ एसी बसों (वातानुकूलित बस) की सौगात मिलेगी. दिल्ली, मुंबई की तर्ज पर शहरवासी भी सिटी के अंदर एसी बसों से सफर कर सकेंगे.
जुस्को के सहयोग से मिनी बस एसोसिएशन शहर के अंदर एसी बसों का परिचालन शुरू करेगा. एसी बसों का परिचालन शुरू करने के लिए जुस्को और मिनी बस एसोसिएशन के बीच बातचीत के बाद शहर में सर्वे शुरू हो गया है. पहले चरण में शहर के अंदर साकची से कांड्रा और साकची से गोविंदपुर मार्ग पर एसी बसें चलायी जायेगी.
जुस्को से सहयोग मिला, तो चलायेंगे : संजय पांडेय. मिनी बस एसोसिएशन के महासचिव संजय पांडेय ने बताया कि एसी बसों का परिचालन जुस्को के सहयोग से ही संभव है. जुस्को ने एसोसिएशन को एसी बस परिचालन शुरू करने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया है. सरकार और जुस्को का सहयोग मिला, तो एसी बसें शहर में चलेगी.
इन मार्गों पर बंद हैं मिनी बसें
स्टेशन से टेल्को, बारीडीह, कदमा, सोनारी, साकची से पारीडीह, बागबेड़ा, सरजामदा, सोनारी, कदमा, बर्मामाइंस.
इन मार्गों पर चलती हैं बसें
साकची से टेल्को, गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारीडीह, डिमना, स्टेशन, आदित्यपुर, कांड्रा, स्टेशन.
