सदर अस्पताल होगा सीसीटीवी से लैस लगेगा इंटरकॉम

सुरक्षा को लकर उठाये जा रहे हैं कदम जमशेदपुर : सदर अस्पताल में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अस्पताल परिसर में हर दिन होने वाले हंगामा को देखते हुए आधा दर्जन कैमरे लगाने की योजना है. माना जा रहा है कि इससे अस्पताल में सुरक्षा कड़ी होेगी तो मरीज व कर्मचारियों पर भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 24, 2017 3:49 AM

सुरक्षा को लकर उठाये जा रहे हैं कदम

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अस्पताल परिसर में हर दिन होने वाले हंगामा को देखते हुए आधा दर्जन कैमरे लगाने की योजना है. माना जा रहा है कि इससे अस्पताल में सुरक्षा कड़ी होेगी तो मरीज व कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पताल काे सीसीटीवी की निगरानी के साथ सभी विभागों को इंटरकॉम से जोड़ा जायेगा. इससे डॉक्टर व विभागीय कर्मचारियों में सीधा संवाद बना रहेगा और जरूरी दिशानिर्देश फोन पर दिये जाने से समय की भी बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version