जंगल काटते पकड़े जाने पर वन विभाग को सौपेंगे ग्रामीण

कोरियाडीह वन अधिकार समिति की बैठक

By SUNIL PRASAD | December 25, 2025 10:58 PM

बरही. धनवार पंचायत के कोरियाडीह वन अधिकार समिति की बैठक गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियाडीह के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि जंगल पर हमलोगों का जीवन निर्भर है. जंगल पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के साथ-साथ ग्रामीणों को आजीविका भी देता है. हम सबको मिल कर वनों की अवैध कटाई रोकनी होगी. जंगल की रक्षा करनी होगी. बैठक में तय हुआ कि गांव का हर व्यक्ति वनों की कटाई का निगरानी करेगा. किसी व्यक्ति को जंगल काटते हुए देखे जाने पर उसे पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया जायेगा. बैठक में उप मुखिया दामोदर प्रसाद वर्मा, रामजी प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, दिवाकर प्रसाद कुशवाहा, कमल प्रसाद, बंधु महतो, कृष्णा कुमार, सुनील प्रसाद, उमाशंकर राणा, नंदलाल कुशवाहा, मोहन प्रसाद, महेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, अरविंद कुमार भारती, विमल प्रसाद, अर्जुन महतो, केशो महतो, संदीप कुमार, हरि प्रसाद, सीता देवी सहित धनवार, कोरियाडीह, बरदाग, सिंहपुरखुर्द, गमहरिया के ग्रामीण व वन अधिकार समिति के सदस्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है